बेसहारा,गरीब,जरुरतमंद,और बेवांओ की ईमदाद करे - सफा बैतूलमाल
लातूर सफा बैतुल माल पूरे भारतमे खिदमते खल्क और इंस्नानियत के हमदरदी रखने वाली सिर्फ तंनजीम ही नही तहरीक बन गयी है !
जो विभिन्न राज्योंके अलग अलग शहरोंपर अंजांम दे रहे है.इसी उपलक्षमे गत ९ वरषोसे सफा बैतूलमाल शाखा लातूरभी सेवा दे रही है.
ईसकी एक कडी रमजान मुबारक मे जहाँ बेवांओं, जरुरत मंदो मे राशन पहुंचाया गया वहईं गत तीन सालोसे शहर व जिला लातूरमे जरुरतमंद जो दिन की खिदमत अंजाम देते हैं.नगद रखम के जरीए ताऊंन पहुंचाया जा रहा है.इसीतराह ईद से पहेले ईद राशनके उनवानसे बि-यानी और शिरखुरमा के सामान पर राशनकिट बेवांओं,गरीबो, जरुरतमंदो तक पहुंचायी जाती है.सालभर खिदमत का सिलसिला जारी है.जिसमे दवाखाने का दौरा मरीजोकी ईयादत और फलो की तकसीम,लेडीज सफा टेरलींग सेंटर, बेवाओंमे महाना राशन की तकसीम,परेशान हाल घरानोंमे मुख्तेसर मदत,सरकारी दवाखानेमे ईलाज के लिए रहबरी,सरकारी ईसकीमोसे इलाज के लिए रहबरी व दिगर शामिल है.इन तमाम कामो को अंजाम देनेके लिए सफा बैतूल माल शाखा लातूर आप तमामसे जकात,सदका,अतीया,से जियादा से जियादा ताऊन की अपील मौलाना साजीदसाहब कासमी 9970055468, व मोहम्मद इसलामुलहक्क मौलाना मोहम्मद इसमाईल कासमी 9970858376 ने की है.
0 Comments