*जागतिक महिला दिवस के अवसर पर ऑर्बीट प्री-प्रायमरी इंग्लिश स्कूल कि ओर से इस्तेकबालीया रमजान तथा महिलाओं के लिए विविध स्पर्धा का आयोजन.*
औसा (प्रतिनिधी)-महेताबसाब अजमोद्दीन पटवारी एज्युकेशन अँड वेल्फेअर सोसायटी द्वारा संचलित ऑर्बीट प्री-प्रायमरी इंग्लिश स्कूल की ओरसे *जागतिक महिला दिवस के अवसर पर सिर्फ महिलाओं लिए विविध स्पर्धा का आयोजन किया गया है.* जिसमें सभी वयोगट के महिलाओं को प्रवेश लेने का अवसर दिया गया है.*स्पर्धा मेहंदी,पकवान/पाककला,संगीत खुर्ची,लेमन रेस,चित्रकला/ड्राईंग,हस्ताक्षर/हेंडरायटींग कि रहेगी.* इस स्पर्धा में भाग लेनेवाली सभी महिलाऐं स्पर्धा विषय से संबंधीत फिस जमा करके अपना नाम रजिस्टर्ड कराएं.*नाम रजिस्टर्ड कराने कि आखरी ता.04 मार्च 2023 है.नाम रजिस्ट्रेशन के लिए इन (8975893588/9970696279) मोबाईल नंबर पर संपर्क करें.* स्पर्धा ता.06 मार्च 2023 बरोज पीर समय सुबह 10:00 बजे से ली जायेगी और स्पर्धा विजेताओं को ता.07 मार्च 2023 के शिबीर में इनामात और सर्टीफिकेट दिए जाऐंगें.इसीतरहा जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान समारोह,*इस्तेकबालीया रमजान पर बयान* तथा *मोफत आरोग्य तपासणी* शिबीर सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित किया गया है.सभी महिलाओं से गुजारीश कि जाती है की इस्तेकबालीया रमजान प्रोग्राम और मोफत आरोग्य शिबीर में शिरकत फर्माकर आवश्य लाभ लें.*मोफत आरोग्य तपासणी शिबीर में स्किन चेकअप,डेंटल चेकअप तथा महिलाओं के आरोग्य समस्या* संबंधी आरोग्य तपासणी शिबीर डॉ.सफुरा तजीन एम.सय्यद,डॉ.गुलनाज एस.सुल्तानी और डॉ.अमरीन अरबाज शेख यह तज्ञ महिला डॉक्टर्स तपासणी करेंगे.यह *आरोग्य शिबीर ता.07 मार्च 2023 बरोज मंगल समय- सुबह 10:00 बजे से ऑर्बिट प्री-प्रायमरी इंग्लिश स्कुल,नबी नगर,औसा* में लिया जायेगा.यह स्पर्धा तथा शिबीर सभी महिलाओं के लिये रखा गया है.*इस शिबिर का सभी महिलाओंने लाभ लें ऐसा अवाहन अंजुमनेहा इकबाल शेख प्राचार्य,ऑर्बिट प्री-प्रायमरी इंग्लिश स्कुल,औसा ने किया है.*

Post a Comment

0 Comments