जिनको अल्लाह ने माल दिया उनपर हज फर्ज कर दिया गया :कारी रफिक सिराजी
मूर्तजा टुर्स &ट्रेवल्स का औसा मे शुभारंम
औसा एम बी मणियार
वोअल्लाह के घर पर जानेसे परवरदिगारे आलम की कोई शान बढती नही लेकीन उस घर को अल्लाह उन्ही घरको बुलाता है जिन्होने हजरत जिब्राईल अलै एलान पर लबब्यक कहा है! उल्मा मुफस्सीरीन इस बात का बयान दिया है! जब बैतूल्ला तामिर हुवा अल्लाह ने हुक्म दिया हजरत इब्राहिम अलै को अब मेरे घरके तवाफ के लिए आवाज लगावो जिस वक्त हजरत इब्राहिम ने आवाज लगाई जो रुहे आलम मे अरवामे थी अभी जो दुनिया में तशरीफ नही लाई थी उन रूह तक अल्लाहने आवाज पहुचांया अब जिनके रूह आवाज सुना लबब्यक कहा फिर वो फकीर हो, गरीब हो,लंगडा हो,अंधा हो,बहीरा हो अल्लाह उसको जरुर अपनी घरकी जियारत कराऐंगे, अल्लाह तवाफ कराऐंगे!
आप लोगो ने देखा के नही लंगडे भी वहा तवाफ करते है.अंधे भी तवाफ करते है.बहिरे भी तवाफ करते है.गरीबभी तवाफ करते है और अमीर भी तवाफ करते है! अल्लाह ने शर्त लगाया ऐ लोगो जिनको मैने माल दिया उनपर मैने हज फर्ज कर दिया!जैसे तुम मुसलमान होकर तुमपर नमाज फर्ज हो गई, जैसै तुम मुसलमान हो जानेपर रोजा फर्ज हो गया.जैसे तुम मुसलमान हो जानेपर जकात फर्ज हो गई.मालिक के निसार हो जानेपर कुरबानी वाजीब हो गई! वो मालदारो अगर तुम्हारे पास कितना माल है कितना! तुम्हारे सफर मुकम्मल होने का खर्च तुम्हारे पास है.अब सफर पर जाने के बाद तुम्हारी बिवी बच्चे आराम से अपने घरपर बैठकर खा सकते है!वो भिक और भिकारी नहीं हो सकते,भिक मागणे वाले नही बन सकते, किसी के मोहताज नही हो सकते ऐसे मालदारोपर अल्लाह तआलाने हज फर्ज कर दिया हैं!ऐसा बयान मुर्तुजा टुर्स टरावेल्स के ईफ्तेताही के मौके पर औसा मे कारी रफिक सिराजी ने अपने बयान मे कहा!
ईस के शुभ अवसर पर कादरी मुर्तुजा,मौलाना अमजदसाब, मौलाना हारुनसाब, मौलाना फेरोजसाब, मौलाना मुसा,मुफती याकुबसाब, कॉग्रेस प्रदेश सरचिटणीस अमर खानापुरे,अज़हर हाश्मी मुर्तुजा टुर्स टरावेल्स मुहम्मद ख़िज़र भाई ,रियाज़ भाई, मुर्तुजा भाई औसा शाखा के सदर मौलाना इरफान सौदागर,बासित शेख जिशान पटेल, रिज़वान सौदागर रेहान सौदागर Adv महेबूब शेख हाजी छोटेमिया व औसा शहर के नागरिक उलमा, पत्रकार बडे पैमाने पर मौजूद थे!
इस समय मेहमानों का इस्तीक़बाल मौलाना इरफ़ान सौदागर ने किया
0 Comments