श्रीराम विद्यालय एरंडी सारोला में हिंदी दिन संपन्न !!
औसा प्रतिनिधी 
आज तारीख 14 सितंबर (2022) हिंदी दिन के उपलक्ष्यपर हमारी पाठशाला *श्रीराम माध्यमिक विद्यालय एरंडी सारोला  ता. औसा में हिंदी दिन बड़े धुमधामसे मनाया गया ।
इस उपलक्ष्यपर निबंध प्रतियोगीता तथा भाषण प्रतियोगीता का आयोजन किया गया था , निबंध प्रतियोगितामें (40) चालीस छात्रोने हिस्सा लिया I तथा भाषण प्रतियोगीता में 16 सोलह छात्रोंने हिस्सा लेकर " राष्ट्रीय एकता में हिंदी भाषा का योगदान "
 इस विषयपर रोचक शैली में अपने विचार प्रस्तुत किए I
     शुरुआत में हिंदी उपन्यासकार मुन्शी प्रेमचंदजी तथा सरस्वती माँ की प्रतिमा का पूजन समारोह के अध्यक्ष प्रधानाध्यापक मा. अविनाश जाधव तथा सभी अध्यापक  के कर कमलो से हुआ |
      दसवी की छात्रा कु. शेख आसमा ने स्वागत गीत पेश किया |
       प्रधानाध्यापकजी , हिंदी अध्यापक श्री सावंत नेताजी तथा हिंदी अध्यापिका श्रीमती साळूंके रंजना , तथा मंचपर उपस्थित गणपती भोसले( नाना) ,कदम सुरेश , सुर्यंवशी सुनिल , अशोक गोडबोले , सोमनाथ काजले , अर्चना सुतार , उनका छात्रो ने पुष्पहारसे जोरदार स्वागत किया ।
          प्रास्ताविक तथा आभार प्रस्तुत श्री सुनिल सूर्यवंशी सरजीने किया | कदम सुरेशजीनेभी अपने अनमोल विचार प्रस्तुत किए |
         उनके बाद हिंदी अध्यापक श्री सावंत नेताजीने हिंदी भाषा के महत्वपर विस्तारसे प्रकाश डाला ।
 अध्यक्षीय समापन प्रधानाध्यापक श्री अविनाश जाधवजीने किया। सूत्रसंचालन कक्षा दसवी की छात्राएँ कु. जाधव प्रणिता तथा काळे प्रज्ञाने किया।
         हिंदीगीत से कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments