प्रतिकूल परिस्थितियों में 83.40 % गुण लेकर हुआ उत्तीर्ण हुआ राहिल चौधरी...
औसा(प्रतिनिधि) 
ना कोई सुविधा ना ही ट्यूशन,  केवल अपनी मां के साथ सिलाई के कामों में हाथ बंटाते हुए अपनी पढ़ाई कर रहे म.युसुफ राहिल चौधरी ने अजीम हाईस्कूल औसा से एस एस सी बोर्ड परीक्षा मार्च 2022 में 83.40 गुण प्राप्त कर गरीबी में भी पढ़ाई करने का एक संदेश दिया है.
   राहिल चौधरी ने हमारे प्रतिनिधि से कहा के, मेरी अम्मी  और मामा म. मुस्लिम कबीर ने हर समय मेरी हिम्मत बढ़ाई है. मार्गदर्शन मिलता है .वो ट्यूशन लगाने की बात करते थे मगर मुझे यकीन था कि मैं अच्छे गुण लेकर उत्तीर्ण हो जाऊंगा. इस लिए मैं ट्यूशन लगाने से मना करता रहा. जब एस एस सी बोर्ड का नतीजा आया तो मेरे आशा के मुताबिक गुण प्राप्त नहीं हुए पर अल्लाह का शुक्र गुज़ार हूं के मेरी मेहनत का बदला मुझे अता किया है,और दुआ करता हूं कि भविष्य में अच्छे गुण प्राप्त हों. आगे की पढ़ाई के बारे में उस ने कहा के आई टी सेक्टर में प्रवेश ले कर किस्मत आजमाने का इरादा है. 
राहिल चौधरी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने अम्मी, मामा म. मुस्लिम कबीर और शिक्षकों को दिया है.

Post a Comment

0 Comments